सभी धर्मावलम्बियों के आस्था के सम्मान में ईश निंदा कानून लाये सरकार -आर के पाण्डेय एडवोकेट

 


   धर्म के आड़ में अराजकता 10 साल का संज्ञेय अपराध बने

प्रयागराज। फिल्मों व व्यवसाय के जरिये आये दिन सनातन धर्म की आस्था पर सवाल उठाने वालों व वर्तमान में एक राजनैतिक दल के प्रवक्ता द्वारा एक धर्म के बारे में सवाल उठाने के बीच हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय ने सरकार से मांग की है कि वह सभी धर्मावलम्बियों के आस्था के सम्मान में ईश निंदा क़ानून लाये।

    जानकारी के अनुसार मीडिया से वार्ता में आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि मनोरंजन के नाम पर फिल्मों व व्यावसायिक उत्पाद के जरिये आये दिन सनातन धर्मावलम्बियों के आस्था पर सवाल उठाकर व उनके देवी-देवताओं का मजाक बनाकर उनकी आस्था से खिलवाड़ किया जाता तो वर्तमान में एक राजनैतिक दल के प्रवक्ता द्वारा एक धर्म विशेष के विषय में टीवी पर दिए गए बयान से विवाद उतपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि यद्द्पि उस राजनैतिक दल ने अपने प्रवक्ता को दायित्वमुक्त कर दिया है परंतु ऐसे विवादित विषय को सदैव के लिए खत्म करने के।लिए राज्य व केंद्र सरकार तत्काल ईश निंदा कानून लाएं जिससे सभी धर्मों का वास्तव में एक समान आदर हो व आपसी सौहार्द कायम रहे। देश के विभिन्न  हिस्सों में धर्म की आड़ में हो रही पत्थरबाजी को निहायत ही निंदनीय व शर्मनाक बताते हुए आर के पाण्डेय ने कहा कि सरकार को कानून लाकर अब पत्थरबाजी को 10 साल की सजा वाले प्रावधान का संज्ञेय अपराध बना देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments