भूखमुक्त भारत संकल्प-भईया जी का दाल भात परिवार

 भूखों को भोजन देना व जरूरतमंद की सेवा की ईश्वर की सच्ची सेवा है ---राजेश गुप्ता।



              (अनवरत प्रतिदिन चौथे साल भोजन वितरण)



संगम, प्रयागराज। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुप्ता ने भईया जी का दाल भात परिवार अन्न क्षेत्र में श्रमदान करके जरूरतमंदों  में भोजन वितरण किया। इस अवसर पर लघु उद्योग महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भूखों को भोजन देने व जरूरतमंद की सेवा ही वास्तव में ईश्वर की सच्ची सेवा है।

    बता दें कि भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ भईया जी का दाल भात परिवार विगत चार वर्षों से अनवरत प्रतिदिन शाम 5 बजे से प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के सामने जरूरतमंदों में निःशुल्क ताजा भोजन वितरित कर रहा है। आज के भोजन प्रसाद वितरण में आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद, राणा बृजेश सिंह,रामेश्वर गोस्वामी भारद्वाज मंडल संयोजक, महादेव चौबे सहसंयोजक महानगर, विनोद आदि दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments