ईंट बैंक की स्थापना के साथ पीडब्ल्यूएस की विशेष बैठक संपन्न



प्रयागराज। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) की विशेष बैठक प्रयागराज में सम्पन्न हुई जिसमें ईंट बैंक की स्थापना व शिक्षालय निर्माण की विस्तृत कार्य योजना सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

     जानकारी के अनुसार एनजीओ पीडब्ल्यूएस की विशेष बैठक मनीषा पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रबन्ध समिति, साधारण सभा व शिक्षालय परिवार से जुड़े लोग सम्मिलित हुए। इस विशेष बैठक में शिक्षालय निर्माण, बजट व समीक्षा के एजेंडा पर चर्चा-परिचर्चा की गई जिसमें शिक्षालय निर्माण की प्रगति पर विचार के साथ पीडब्ल्यूएस के बजट व संस्था पीडब्ल्यूएस एवं इससे जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के कार्य तथा योगदान की समीक्षा की गई। इस अवसर पर समाजसेविका डॉ. गंगोत्री योगेश्वर गुप्ता, ओम प्रकाश द्विवेदी, सतपाल कीरद,  विजय कुमार आदि समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज की विशेष बैठक में सर्व सम्मति से प्रबन्ध समिति, संरक्षक मण्डल व शिक्षालय के संयोजक को छोड़कर अन्य सभी उप समितियां व पद भंग करते हुए अगले 30 दिन में उप समितियों व पदों के संदर्भ में प्रबन्धक/मंत्री को नए सिरे से तय करने हेतु अधिकृत किया गया।


     पीडब्ल्यूएस परिवार की आज की विशेष मीटिंग में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-

---पिछली मीटिंग में सुनिश्चित स्थाई कार्य योजना को मंजूरी।

---1 ईंट 1 ₹ की योजना को आगे बढाने, प्रत्येक दानदाता को सम्मानित सदस्य बनाने पर सहमति।

---एनजीओ पीडब्ल्यूएस के स्थाई प्रकल्प शिक्षालय हेतु एक अलग बैंक अकाउंट खोलकर उसका उपयोग मात्र शिक्षालय हेतु करने का निर्णय।

---ईंट बैंक की स्थापना व मासिक सदस्यता पर जोर।

---9 सदस्यीय प्रबन्ध समिति, संरक्षक मण्डल तथा शिक्षालय के संयोजक को छोड़कर अन्य सभी कमेटियां व पद भंग।

---संगठन के समर्पित आजीवन सक्रिय सदस्यों से बात करके उनके सहमति, उनके योग्यता व पात्रता के आधार पर नए कमेटियों में उन्हें स्थान देते हुए नए सिरे से पद का निर्धारण अगले 30 दिन के अंदर प्रबन्धक/मंत्री द्वारा किया जाएगा।

---स्पेशल 111 टीम के लिए पूर्व निर्धारित लक्ष्य को 22 मई तक प्राप्त कर लेने व प्रयासरत साथियों के साथ समाज व संगठन के प्रति समर्पित समाजसेवियों को स्पेशल 111 टीम में सम्मिलित करना।

आज की विशेष बैठक में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण में तेजी हेतु वर्तमान में निम्नलिखित लक्ष्य की व्यवस्था की गई है :- 1- आजीवन सामान्य सदस्यता- ₹ 1101, 2- आजीवन सक्रिय सदस्यता- ₹ 5101 तथा प्रति वर्ष पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में सक्रिय योगदान, 3- जिला कमेटी प्रमुख-  ₹ 11001, 4- मण्डल कमेटी प्रमुख- ₹ 21001,

5- प्रदेश कमेटी प्रमुख- ₹ 31001, 6- राष्ट्रीय टीम- ₹ 51001, 7- आजीवन सक्रिय सदस्यता ग्रेड-A (यह वंशानुगत है अर्थात स्वयं के संसार से विदा होने पर उत्तराधिकारी स्वतः बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यही पद धारण करेगा)- एक कक्ष/हाल का निर्माण स्वयं अथवा जन सहयोग से कराना। इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, उपाध्यक्षा श्रीमती निशा देवी, प्रबन्धक/मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, उप सचिव अवधेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, सदस्य अनिल कुमार कन्नौजिया, सौरभ कुमार, राजेश्वर प्रसाद, विकास मिश्र,  राणा बृजेश प्रताप सिंह, आदित्य तिवारी, अनुज कुमार, शिव प्रसाद, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार, बृजेश कुमार, वेद प्रकाश, रेनू, अनुराधा, महेश कुमार व प्रेम प्रकाश आदि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments