अलीगढ़ 17 दिसम्बर 2021(सू0वि0) जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरिप्रेम ने बताया कि युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का 15 से 18 दिसम्बर तक आयोजन लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में आगरा जोन में खेलते हुए जनपद अलीगढ़ विकास खंड टप्पलकी महिला वर्ग की कब्बडी टीम ने बरेली जोन की जनपद शामली की टीम को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 3000 मीटर दौड़ में विजय कुमार विकास खंड इगलास ने प्रथम, भाला फैंक में सोनू कुमार ने प्रथम, लंबी कूद में हरिओम विकासखंड इगलास ने द्वितीय, वीनू शर्मा विकासखंड लोधा ने तृतीय एवं कुमारी खिरेश चौधरी ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। समस्त क्षेत्रीय, युवा कल्याण अधिकारियो ,वी आई, राष्ट्रवर्थन लोधी, क्रीड़ा अधिकारी, विजय सिंह,महिला वर्ग टीम के कोच दलवीर सिंह, मज़हर उल कमर ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है।
0 Comments