🔻अलीगढ़ महोत्सव-शुभारंभ🔻
अलीगढ़ । अलीगढ़ की आन-बान-शान, सम्पूर्ण राज्य में अलीगढ़ महोत्सव के नाम से प्रचलित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का आज गणमान्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही सभी अतिथियों व अधिकारियों ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर अलीगढ़ महोत्सव के रंगारंग शुभारम्भ का संदेश दिया और सभी अतिथियों ने अलीगढ़ महोत्सव में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले विभिन्न विभाग जैसे उधोग विभाग, जिला पंचायती राज,बाल विकास एवं पुष्टाहार,कृषि विभाग सहित कई कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया।
अलीगढ़ महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अलीगढ़ महोत्सव की मोबाइल एप को लांच किया। डिजिटल नुमाइश कमेटी के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नुमाइश को पूर्णतः डिजिटल किया गया है और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म व नुमाइश की वेबसाइट तथा मोबाइल एप पर सभी कार्यक्रमों की ताजा अपडेट उपलब्ध रहेगी। साथ ही सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
नीचे दिए हुए निम्नलिखित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़िए, यह अलीगढ़ नुमाइश 2021 के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक* https://www.facebook.com/Aligarh-Mahotsav-Exhibition-2768991069992144
यूट्यूब - https://www.youtube.com/channel/UCm-lTfqjE6QEeVJSLs0GWog/about
ट्विटर-
https://twitter.com/aligarhnumaish?t=kky-N5J6EJ5kJe8KXf-KWw&s=08
अलीगढ़ महोत्सव वेबसाइट- http://aligarhmahotsav.co.in/
इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/aligarhmahotsav0571/
साथ ही एंड्राइड मोबाइल यूजर अलीगढ़ महोत्सव के मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
टाइप करें- Aligarh Mahotsav
0 Comments