महिला बंदियों के लिए ब्रेस्ट कैंसर और मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर एक जागरुकता शिवर का आयोजन

अलीगढ़ । जिला कारागार में आग़ाज़ रे ऑफ होप नामक स्वयं सेवी संस्था द्वारा वर्ल्ड रोज़ डे के अवसर पर जो कि  कैंसर के मरीजों को जागरुक करने के लिए हर साल २२ सितंबर को मनाया जाता है, के तहत आगाज़ संस्था के माध्यम से जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए ब्रेस्ट कैंसर और मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर एक  जागरुकता शिवर का आयोजन किया 


गया। उक्त अयोजत शिवर में कुल 153 महिला बंदी लाभान्वित हुई जिसमे सभी महिला बंदियों को उक्त संस्था के माध्यम से प्रमुख समाज सेवी तलत जावेद, डॉ उशना, डॉ नायिला, अनम फातिमा द्वारा ब्रेस्ट कैंसर और मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्र, जेलर पी .के. सिंह, कारागार के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाहरुख रिज़वी के द्वारा महिला बंदियों के लिए, महिला बैरक में, महिला विशेषज्ञों द्वारा इस तरह का जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु  आगाज़  संस्था के अध्यक्ष आबरीद अशरफ, उपाध्यक्ष आदिल जवाहर, डॉ शोभित का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments