'सिविल सेवा परीक्षा 2020' में 554वीं रैक प्राप्त कर हाथरस का नाम रोशन करने पर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अरुण कुमार सिंह को शुभकामनाएं व बधाई दी

 



हाथरस । पुलिस अधीक्षक हाथरस  विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनपद हाथरस के अरुण कुमार पुत्र मनोहर लाल सिंह निवासी आनंदपुरी कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को 'सिविल सेवा परीक्षा 2020' पास करके 554वीं रैंक हासिल करने के लिये उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । 

इस अवसर पर अरुण कुमार के पिता मनोहर लाल सिंह भी पुलिस कार्यालय पर उपस्थित रहे ।

 पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अरुण कुमार सिंह के पिता मनोहर लाल सिंह को बहुत बहुत बधाई दी गयी तथा कहा कि आपके पुत्र ने आपका ही नहीं पूरे जनपद हाथरस का नाम रोशन किया है । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकहाथरस द्वारा उनसे कर वार्ता अपने अनुभवो का साझा करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।


 अरुण कुमार सिंह की माता जी श्रीमती सत्यवती सिंह एक शिक्षिका हैं तथा वर्तमान में कम्पोजिट विधालय अखेपुर विकासखंड इगलास जनपद अलीगढ में प्रधानाध्यापिका के पद पर आसीन है ।

 अरुण कुमार सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा राजेन्द्र लोहिया विधा मन्दिर हाथरस व इण्टरमीडिएट की परीक्षा अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय से उत्तीर्ण की है तथा एनआईटी जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग 2017 बैच में पास है । 

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा आशा व्यक्त की गई कि जनपद हाथरस का हर युवा अरुण कुमार के सफलता से निश्चित ही प्रेरित होगा ।

Post a Comment

0 Comments