कांग्रेस शहर पश्चिमी विधान सभा के नखास कोना में मार्च निकाला

प्रयागराज । अगस्त क्रांति दिवस के मौके काँग्रेज़ द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं ने विधि विभाग के प्रदेश सचिव सुनील यादव व अकीक अहमद के नेतृत्व में हाइकोर्ट अम्बेडकर चौराहे से शहर पश्चिमी विधान सभा के नखास कोना में मार्च निकाल कर महँगाई, बेरोजगारी, और महिला उत्पीड़न के सवाल पर असफल भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। भारी संख्या में शामिल अधिवक्ताओं में काँग्रेज़ विधि विभाग के संगठन सचिव अनुज यादव, सौरभ यादव, नित्यानंद श्रीवास्तव, हरिचन्द्र द्विवेदी, लाल देव चौरसिया, राजकुमार शुक्ला, जय कुमार वर्मा, प्रेंम प्रकाश शर्मा, आलोक कुमार, राजेश कुमार यादव, शैलेश यादव, अंकित सिंह यादव, आलोक अम्बेडकर,  अभय यादव आदि लोग प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments