बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) भ्रष्टाचार मुक्त भारत संगठन की एक पंचायत ग्राम शेरपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौधरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सभा के सभापति कलुआ ख़ान नियुक्त किए गए और सभा का संचालन साबिर खान ने किया सभा में काफ़ी लोग क्षेत्र से इकट्ठा हुए और अपने अपने विचार रखे और कुछ विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई जो निम्न हैं अनूपशहर बिजली विभाग में जे, ई, अरूण यादव द्वारा अवैध तरीके से रुपए की ग्रामीणों से मांग करता है मीटर की यूनिट कम करने के लिए ग्रामीणों को गुमराह कर रुपए कम करने की बात करता है राजकुमार चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी या पुलिस प्रशासन रिश्वत मांगता है तो हमें व हमारे कार्यकर्ता को सूचना दे हम उस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे अगर राशन डीलर घटतोली करता है तो भी हमसे संपर्क करें चौधरी सहाब ने कहा हम भ्रष्टाचार की लड़ाई जारी रखेंगे अभी तक किसी भी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ भ्रष्टाचार कम या ज्यादा तो हुआ है परन्तु ज़ीरो नहीं हुआ है भ्रष्टाचार लड़ते लड़ते हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हों रहा है गरीब मजदूर व किसानों को बिजली बिल के बढ़ते दामों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पंचायत में राजसिंह तेवतिया, साबिर खान, विरेन्द्र चोपड़ा, बीना रानी, जसवंत सिंह, नरगिस, हसमुद्दीन,असुद्दीन, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।
0 Comments