इस “भाजपा गददी छोड़ो” मार्च में बैलगाड़ियों के ऊपर मोटरसाइकिल, गैस सिलैंडर आदि चीज़े भी इस मार्च का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं I कार्यक्रम समापन स्थल पर विवेक बंसल ने कहा कि घोर महंगाई और सरकार के कुप्रबंधन के चलते देश के जनता भारी कष्ट झेल रही है I वर्ष 2019 से पहले ही देश की लगभग 33% जनता गरीबी रेखा के नीचे पहुँच गई है मोदी सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले ने देश की अर्थव्यवस्था एवं देश को बर्बाद करा दिया है I सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल है उसका एक भी कार्य ऐसा नहीं हुआ है जिससे उसकी कार्यकुशलता छलके कोविड काल में कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मज़दूरों के संकट को लेकर सरकार एकदम विफ़ल रही थी और दूसरी लहर में तो उसके प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं ने सरकार की पोल पूरी तरह खोल कर रखदी इस तरह से ये बात पूर्ण रूप से सत्य है कि ये सरकार देश पर शासन करने लायक नहीं है I
ज़िला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष ठा० संतोष सिंह एड व् अलीगढ़ महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी बॉबी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय देश एवं प्रदेश भाजपा सरकारें पूर्ण रूप से विफ़ल हैं क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो बयानबाज़ी कर रहे है वो झूठ का बहुत बाद पुलिंदा है, पूरे उत्तर प्रदेश में हत्या बलात्कार का बोलबाला है और महंगाई इस भ्रष्ट सरकार में चरम पर है I
इस मार्च में प्रमुख रूप से उपस्थित कांग्रेसजनों में पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, अलीगढ़ प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी, सह प्रभारी मुकेश धनगर, रूही ज़ुबैरी, शालिनी चौहान, विजय लक्ष्मी सिंह, रूही खान, कृष्णा बहनजी, बेबी जॉन, किरण शर्मा, संध्या शर्मा शबनम बेगम, किरण शर्मा, इमराना बेगम, सीमा, रूपेश पाठक, उज़ैर दिलशाद, नौशाद कुरैशी, सुशील गुप्ता, संतोष मिश्रा, तल्हा अबरार, नवेद खान, शहजाद हुसैन, मुश्ताक अहमद, सरदार दलजीत सिंह, साबिर अहमद, विनोद पांडेय, वसीम खान, जियाउद्दीन राही, अमजद अली सिद्दीकी, दिनेश चंद शर्मा, भूदेव प्रसाद, डा० शेरपाल सविता, जितेन्द्रकुमार, डा० राकेश सारस्वत, नफीस शेरवानी, डा० धर्मेंद्र लोधी, आमिल हुसैन, अजय शर्मा, ज़फरुद्दीन गददी, विनोद प्रियदर्शी, गौरांग देव चौहान, बाबुद्दीन, अनुराग सिंह हनी, शाहिद खान, अंकुर मित्तल, हिमांशु दिनेश, वीरेंद्र चौधरी, राजकुमार चौहान, सागर सिंह तौमर, शीलू चंदेल, दिनेश शर्मा, बिजेंद्र सिंह बघेल, अतर सिंह, सुनील कुमार, हनी यादव, राजीव लीडर, आनंद पाल सिंह, आकाश मसीह, ज़मीर अहमद, हेमंत शर्मा टोटो, राकेश देशराजन, डा० सिकंदर खान, आमिर मुन्तज़िर, अनिल सिंह चौहान, नितेश कुमार, आज़म कुरैशी, ठा० अमित सिंह, बाबू खान, जयदेव उपाध्याय, लियाक़त अली, वीरी सिंह बनजारा, पुरषोत्तम शर्मा, नादिर खान, अजमेरी मलिक, मुकेश दुबे, नत्थीलाल प्रजापति, बाबू रेयान, मोहम्मद अनवार, मुबाश्शिर अली, मोहम्मद चमन, इरशाद फरीदी, नादिर हुसैन मलिक, अमीरुद्दीन खान, मोहम्मद शाहज़ेब, कृष्णा कुमार अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अमीरुद्दीन लाला, राजू सोल्जर, रजत केला, वसीम मलिक, नेत्रपाल सिंह बघेल, पिंकू बघेल, आमिर ठाकुर, अशोक कुमार लोधी, राकेश सिंह लोधी, नसरुद्दीन दरोगाजी कमरुज्ज़मा खान, गिरवर प्रसाद शर्मा, शफीक कुरैशी, शादाब फज़ल, मोहम्मद शहबाज़, गौरव प्रकाश, संदीप दिवाकर, अमित अग्रवाल, जतन अग्रवाल, सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे I
0 Comments