बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) दिनांक 27/8/21, को जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर ब्लॉक के ग्राम हिसावटी में शुक्रवार को एस,डी,एम, के निर्देश पर एससी वर्ग के लिए आरक्षित राशनडीलर का चुनाव कराने गए ए,डी,ओ,कृपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा चुनाव को स्थगित किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया आक्रोशित ग्रामीणों ने चुनाव स्थगित किए जाने के लिए ए, डी, ओ,व ब्लॉक टीम को आरोपित करते हुए एस, डी, एम,को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देते हुए मामले की जांच कर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि प्राइमरी स्कूल पर चुनाव कराने के लिए ब्लॉक अधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे चुनाव में अनुसूचित जाति ओर से मुकेश कुमार को निर्विरोध राशनडीलर चुन लिया गया था ब्लॉक टीम ने दूसरे पक्ष से साज कर झगड़े होने की आंशका जताते हुए चुनाव स्थगित कर दिया ए, डी, ओ, पंचायत कृपाल सिंह ने बताया कि प्रधान उमेश कुमार का कहना था कि हाल में ही सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिसावटी ग्राम पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं इसलिए राशनडीलर पद को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित किया जाए गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देख चुनाव स्थगित कर वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है चुनाव स्थगित किए जाने पर जयकिशोर,राजू, मुकेशचंद, जवाहर सिंह, छोटेलाल,अनवार, सुरेन्द्र, संदीप, शीशपाल,व सतेन्द्र आदि ने विरोध जताया।
0 Comments