छोटी काशी अनूपशहर से भारतीय किसान यूनियन की मोटरसाइकिल यात्रा गाज़ी पुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए

 

बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) आज दिनांक 4 अगस्त 2021, जनपद बुलंदशहर के छोटी काशी अनूपशहर से किसान यूनियन टिकेत गुट के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, के नेतृत्व में सैकड़ों किसान मोटर साइकिल यात्रा के साथ तिरंगा चौक अनूपशहर से गाजीपुर बॉर्डर रवाना हुए जिसका शुभारंभ फीता काटकर किसान विकास संघर्ष मंच के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूपशहर गोपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन चौधरी राजकुमार सिंह, महिला जिला अध्यक्ष सन्जू चौधरी व पूर्व विधायक होशियार सिंह, ने फीता काटकर किया इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक चौ० होशियार सिंह,  राजकुमार सिंह, ने संबोधित करते हुए किसान की 8 महीने से चल रहे गाजीपुर बॉर्डर व सिंधु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले कानूनों को वापस न लिए जाने व केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों के लिए मवाली व खालिस्तानी कहे जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए  केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी व गूंगी बहरी सरकार बताते हुए उन्होंने मोटरसाइकिल के यात्रा से गूंगी


 बहरी सरकार को जगाने व किसानों की एकजुटता दिखाने की व किसानों पर हो रहे उत्पीड़न का जिक्र करते हुए जिसमें  काले कानूनों में उद्योगपतियों के हक में कानून बनाने डीएपी बिजली बिल बढ़ाने व यूरिया की कमी व गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों का भुगतान बकाया होने का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर पूजी पतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए किसानों की उपेक्षा व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो यह आंदोलन देशव्यापी के साथ-साथ उग्र होगा इस मौके पर कोमित सिरोही, बबलू चौधरी, वेद राम सिंह,  नरेंद्र चौधरी, गौरव शर्मा, दीपक कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, अनीश प्रधान, प्रवीण चौधरी प्रधान, सत्येंद्र सिंह, पवन चौधरी, सन्जू चौधरी, सहित सैकड़ों किसान मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल हुए

Post a Comment

0 Comments