अलीगढ़। सिने टीवी जगत में ऑलिवुड के रूप में पहचाने जाने बाले अलीगढ़ के सिने टीवी जगत के लोगों ने सीनियर एक्टर अनुपम श्याम के निधन को अपूर्णित क्षति बताया है।
ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने बताया कि अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में छोटे- बड़े किरदार निभाए। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा' आदि शामिल रही हैं। इसके अलावा धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'कृष्णा चली लंदन' और 'डोली अरमानों की' में भी वे नजर आए थे। इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने अभिनय में वापसी की थी। पूरे ऑलिवुड जगत के सिने टीवी कलाकारों, फेडरेशन आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
0 Comments