अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक की ओर से सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के रैंक होल्डर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुये कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विवेक बंसल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई देते हुये शुभकामनाये देकर कहा कि आप लोग अपने परिश्रम से अपनी कक्षाओं में उत्कृठ प्रर्दशन करते हुये सफल हुये हैं उसी प्रकार से मेरा आप लोगो से यह कहना है कि आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने का भी प्रयत्न करें और जब आप अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा समाप्त करके एक संपूर्ण इंसान बनकर निकलेगे तो वो इंसानियत के लिये आप लोगों के लिये सबसे बडा योगदान होगा।
मेरी ईश्वर से कामना है कि आप लोग जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में अपना एक विश्ष्टि स्थान बनाये यह आपके जीवन की बहुत बडी उपलब्धि होगी क्योकि जब आप व्यवहारिक जीवन चाहे वो नोकरी हो या अपनी निजी व्यवसाय हो अपनाकर अपना आगे का सफर प्रारम्भ करेंगे तो आप को निश्चित रूप से अपनी शिक्षा और इंसानियत के बल पर सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर डा० राकेश सक्सैना ने भी बच्चों के लिये शुभ आशीष वचन कहे। आज कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 10वीं कक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले अक्षत भारद्वाज, तृतीय स्थान पाने वाले अरुण राजपूत, चतुर्थ स्थान पाने वाले हनी कुमार, पंचम स्थान पाने वाले हर्षित गोयल एवं भौमिक वाष्र्णेय, आठवे स्थान पाने वाले नताली गर्ग, एवं बाहरवीं कक्षा में जनपद में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली श्रेष्ठा पाण्डेय दुतीय रैंक मानवी सिंघल, तृतीय रैंक कशिश गोयल, चतुर्थ रैंक सानिका गोयल, सातवी रैंक प्राप्त करने वाले तनमय गर्ग व् युवा प्रतिभा एवं कई पुरूस्कारों से सम्मानित राहुल भाटी को भी माल्यापर्ण करके और स्मति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं के अभिभावकों के चहरों पर भारी ख़ुशी की चमक थी I कार्यक्रम का सफल संचालन अलीगढ़ के खेल जगत के जाने-माने पदाधिकारी मज़हर-उल-कमर ने किया। कार्यक्रम के समापन पर उन्हौने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे धन्यवाद दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पर्यावरणविद सुबोधनंदन शर्मा, ज्ञान प्रकाश सक्सैना, डा० निखत फ़िरोज़, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, जॉनी फ़ॉस्टर, सरदार भूपेंद्र सिंह, सईदा खातून, शालिनी चौहान, विजय लक्ष्मी सिंह, रूही खान, सुषमा शर्मा एड, मिथलेश वर्मा एड, डा० एम.ए. जावेद, डा० महेश कुमार गोयल, सर्वेश कुमार, अनीसउर रहमान अन्नू, जावेद ज़फ़र, सुनील अग्रवाल, समीर शेरवानी, संदीप गर्ग, सुबोध बंसल, शाहिद खान, रामेश्वर दयाल शर्मा, विनय अग्रवाल, अली सुलेमान, जीवनलाल शर्मा, रफत अहमद खान, प्रमोद कुमार एड, ज़मीर अहमद, राजेश कुमार भाल, मनोज अगरवाल, मुकेश कुमार सिंघल, मेराज शेरवानी, शाहिद शैख़, तरुण अग्रवाल, साहिल खान, राशिद अली, विनोद गर्ग, कुं० रियाज़ अहमद, साबिर अहमद, दिनेश चन्द्र शर्मा, इमरान निजामी, रईस कुरैशी, आर.सी. गोयल, पं० विजय शंकर सारस्वत, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, रफत शेरवानी, डा० धर्मेन्द्र लोधी, आमिल हुसैन, ज़फरुद्दीन गद्दी, अनिल सिंह चौहान, हिमांशु दिनेश, अशोक कुमार लोधी, नितेश कुमार, युशंत मिश्रा बंटी, गौरव गुप्ता, गौरव शर्मा, विन्सेंट जोयल, असलम कुरैशी, शिव सिंह नागर, मोहम्मद अनवार, हुसैन रज़ा, हनी यादव, अतर सिंह, वसीम खान, आज़म कुरैशी, प्रखर राघव, अब्दुल अज़ीम, ललित कुमार जादौन, विक्की गुप्ता, मोहम्मद कामरान, मुबीन जलालुद्दीन, दीपक जैन, साजिद खान, जावेद ज़फ़र, आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे I
0 Comments