तालसपुर खुर्द के नवनिर्वाचित प्रधान पति ने गांव के ही कुछ दबंगों से अपनी जान को खतरा


अलीगढ़ । थाना गेट इलाके के तालसपुर खुर्द के नवनिर्वाचित प्रधान पति ने गांव के ही कुछ दबंगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही है प्रधान पति का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा दूसरे व्यक्ति को चुनाव लड़ाया गया था। लेकिन वह व्यक्ति चुनाव हार गया और मेरी पत्नी चुनाव जीत गई जिसके बाद से गांव के कुछ दबंग मुझे जान से मारने की प्लानिंग एवं गलत केस में फंसाने का प्लान कर रहे हैं मैंने अपने बचाव के लिए घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने का मन बनाया है।

दरअसल अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके के तालसपुर खुर्द गांव के  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेशमा के पति मोहम्मद गुफरान ने गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है मोहम्मद गुफरान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा 307 का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस मुकदमे की पैरवी में उनका सारा खेत बिक गया था हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी रेशमा चुनाव लड़ी थी और गांव की जनता के भरपूर समर्थन से वह भारी मतों से जीत हासिल की। वहीं दूसरे पक्ष के दबंग लोगों द्वारा भी बाहर से एक व्यक्ति को गांव में लाकर चुनाव लड़ाया गया था लेकिन वह व्यक्ति चुनाव हार गया। चुनाव हारने के बाद से गांव के ही दबंग अब मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश और षड्यंत्र कर मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने एवं जान से मारने का प्लान बना रहे हैं इसके लिए मेरे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं थाना अध्यक्ष महोदय को लिखित तहरीर दे दी गई है साथी अपनी सुरक्षा के लिए अपने घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने का काम कर रहा हूं जिससे अगर कोई घटना दुर्घटना हो तो वह सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाए साथ ही मैं पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करता हूं।

Post a Comment

0 Comments