ऑक्सीजन के आभाव में निरंतर लोग मर रहे हैं : विवेक बंसल


                               Photo:- विवेक बंसल

अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि ऑक्सीजन के आभाव में निरंतर लोग मर रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पूरे प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है जबकि स्थिति ये है कि 200 लोगों को ऑक्सीजन की ज़रूरत है तब बड़ी मुश्किल से 25- 30 लोगों को ऑक्सीजन मिल पा रही है और उसके लिये भी शासन प्रशासन ने इतनी औपचारिकतायें पूरी करने का प्रावधान कर दिया है कि उसकी औपचारिकतायें पूरी करते करते मरीज़ दम तोड़ देता है I ये कैसी सरकार है कि इस महामारी के समय लोगों को सहूलियतें देने के बजाये झूठ बोलकर बेवकूफ बनाया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं की इन लचर व्यवस्थाओं के चलते नागरिकों में कोरोना को लेकर काफ़ी डर बना हुआ है I प्रतिदिन अखबारों और टी.वी. चैनलों पर ये समाचार दिखाए जाते हैं कि इतने टन ऑक्सीजन वहां पहुंच गई कि इतने टन ऑक्सीजन वहां पहुँच गई लेकिन उपलब्धता शून्य है इस भयानक त्रासदी के बीच भी सरकार जनता को बेवकूफ बनाने से बाज़ नहीं आ रही है I

Post a Comment

0 Comments