फ़ोटो:- पकड़े गए आरोपी
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेसानुसार जनपद में अवैध शराब की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के चौकी प्रभारी रुड़ीत तोमर द्वारा चैकिंग थाना हाजा क्षेत्र के भुजपुरा से अभि0गण 1.रहीश पुत्र जहांगीर निवासी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ व 2.विमल कुमर पुत्र राजवीर निवासी शराब के ठेके के पास नगला आशिक अली भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ को क्रमश: 20 पउआ व 24 पउआ अवैध देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में अभियुक्त रहीश उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर अलीगढ पर मु0अ0सं0 83/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम व अभियुक्त विमल उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 84/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
0 Comments