अलीगढ़ के नागरिकों से जिलाधिकारी की अपील
Photo:- जिलाधिकारी अलीगढ़
अलीगढ़ । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपको संक्रमण हो रहा है तो घबराएं नहीं। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कोराना का डरकर नहीं डटकर मुकाबला करें।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमितों की सहूलियत एवं उचित देखभाल के लिए होम आइसोलेशन की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। सभी होम आइसोलेटेड रोगियों को घर पर ही जीवन रक्षक “मेडिसिन किट” पहुँचाई जा रही है, उनका चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार सेवन करें।
श्री सिंह ने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि जनपद में कोरोना के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था व आवश्यक दवाइयाँ और इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
आक्सीजन भी भरपूर मात्रा में आवश्यकतानुसार उपलब्ध है जनपद में आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर औद्योगिक इकाईयों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में बेड, दवाइयों, आक्सीजन और एम्बुलेंस की पर्याप्त व समुचित व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन आपके लिए 24×7 घंटे उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की अफवाह में आकर पैनिक न हों और न ही आवश्यक वस्तुओं को जरूरत से अधिक जमा करें।
0 Comments