( दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी )
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस कार्यालय पर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत,पुलिस अधीक्षक देहात शुभम पटेल, पुलिस अधीक्षक यातायात सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी कोरोना सेल राजेश कुमार श्रीवास्तव,मुख्य अग्निशमन अधिकारी/सहायक नोडल कोरोना सेल विवेक शर्मा, पुलिस चिकित्सालय प्रभारी डॉ0 अभिषेक के साथ गोष्ठी कर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गयाः-
1.आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने हेतु व बैरिक/रूम तैयार करने के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया ।
2.पुलिस अस्पताल में अतिरिक्त बैड तैयार किये जाने, सेनेटाइजर,मास्क आदि का प्रयोग करने व विशेष परिस्थितियों में पीपीई किट का इस्तेमाल करने हेतु प्रभारी पुलिस अस्पताल को आदेशित किया गया।
3.सहायक नोडल अधिकारी/सीएफओ को फायर टैंकर लगाकर कार्यालय/संवेदनशील स्थानों /विभिन्न बाजारों/आवश्यक भवन/कोविड चिकित्सालय/विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों आदि को सेनेटाइज करने हेतु आदेशित किया गया ।
4.जिन पुलिसकर्मियों को कोरोना की प्रथम डोज लग चुकी है उन्हें द्वितीय डोज शत प्रतिशत लगवाना सुनिश्चित किया जाये ।
5.कोविड से संक्रमित व्यक्ति से अस्पताल में भर्ती होने पर उससे दिन में 02 बार कुशलक्षेम पूछने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । ताकि रोगी किसी मनोवैज्ञानिक तनाव में न रहें ।
6. कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु 6 लाख रूपये फण्ड जारी करने हेतु आंकिक शाखा को आदेशित किया गया ।
7. पुलिस लाइन स्थित अस्पताल को समस्त सुविधाओं से युक्त करने हेतु आदेशित किया गया ।
8.पुलिस लाइन में प्रत्येक सर्किल में आइसोलेसन वार्ड तैयार करने हेतु आदेशित किया गया ।
9.मेडिसीन किट तैयार करने हेतु संबंधित को आदेशित किया गया ताकि समय से दवाई उपलब्ध कराई जा सके ।
10. प्रत्येक थाना व कार्यालय को अतिरिक्त मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित को आदेशित किया गया ।
एसएसपी अलीगढ़ द्वारा द्वितीय लहर के प्रभाव से बचने हेतु जनपदवासियों से कोविड की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी ।
• हाथों को साबुन व पानी से बार बार धोते रहे ।
• मास्क/गमछा आदि का प्रयोग कर दो गज की दूरी बनाये रखने का पालन करे ।
• किसी जनसमूह अथवा भीड़ का हिस्सा ना बने ।
• भीड़-भाड़ अथवा बाजारों में जाने से परहेज करें बार-बार घर से बाहर ना निकले ।
• जब बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें।
• दरवाजे/दरवाजों के हैण्डिल अथवा बार-बार छुए जाने वाले अन्य सतह न छूना तथा किसी अन्य सदस्य को दूरभाष अथवा आवाज देकर बुलाये ।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी,प्रतिसार निरीक्षक सोमदत्त शुक्ल,प्रभारी कोरोना सेल व अन्य सभी सम्बन्धित अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें ।
0 Comments