Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि सरकारी उर्वरक निर्माता कंपनी इफ़को के उस स्पष्टीकरण पर जिसमे उसने कहा कि वो अपना बचा हुआ खाद का स्टॉक पुराने रेट पर ही बेचेगी, इफ़को का ये बयान किसानों के साथ सरासर धोखा है क्योंकि इफ़को ने खाद के बोरों पर 1200 रूपये के स्थान 1900 रूपये प्रति बोरा प्रिंट करवा लिया है और जब सोशल मीडिया पर लोगों की रोष भरी प्रतिक्रिया आई तब उन्होंने कहा है कि वो अपना खाद का स्टॉक पुराने दाम पर ही बेचेंगे, लेकिन विश्व में ऐसा कहीं भी कोई ऐसा उदाहारण नहीं है कि कोई प्रतिष्ठित खाद निर्माता अपने उत्पाद को प्रिंट रेट से इतने कम दाम पर बेचे I
कुछ बड़े बाज़ारों में जहाँ किसान काफ़ी जागरूक रहता है तब इफ़को अपने इस दावे पर कायम रह सकती है लेकिन दूरदराज़ के क्षेत्रों में जहाँ किसान ज्यादा जागरूक नहीं और उसे हर हाल में अपनी फ़सल के लिये प्रिंट रेट पर ही खाद खरीदना पड़ेगा I
विवेक बंसल ने आगे कहा है कि वर्तमान समय में किसान कोरोना महामारी, ख़राब मौसम व् सरकार द्वारा फसलों का पर्याप्त समर्थन मूल्य न देने के चलते पहले से ही काफ़ी पीड़ित है और अब खादों के दामों में बढ़ोतरी उसका और शोषण करेगी I हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या वर्तमान स्टॉक समाप्त होने के बाद भी इफ़को किसानों को पुराने रेटों पर ही खाद उपलब्ध कराएगी ? यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसान कंगाली की हालत में पहुँच जायेगा I
0 Comments