अलीगढ़ । अखिल नटराजन अन्तर संस्कृतिकर्मी संघ नागपुर के सदस्य अंतरराष्ट्रीय नृत्य परिषद सीआईडी पेरिस फ्रांस के वाई से संयुक्ता रूप से विश्व नर्तक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता 2021 एंटीराष्ट्रीय नृत्य स्पीति का अयोजन किय गया जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से *भानु प्रकाश* ने मुख्य प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्तर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय डांस स्पर्धा में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण, अफ्रीका ,कनाडा ,UAE, पर सिंगापुर, ,मलेशिया ,कतर देश के 407 स्पर्धाओ ने भाग लिया जिस जिस देश से अंतिम मुक़ाबले में 306 प्रतिभागियों के चयन किया गया जिसमें अपने देश भारत से भारत के उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से *भानु प्रकाश* ने पहला स्थान प्राप्त किया है । इस गौरवशाली भाई की खुशी को हजारों गुना बढ़ा कर द अभय जिम के संचालक विनीत यादव जी ने अपनी टीम के साथ भानु प्रकाश का अपनी जिम पर मान सम्मान बढ़ाते हुए फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत व् सम्मान किया ।
साथ ही भविष्य में ऐसे ही देश व् अपनों का मान सम्मान बढ़ाते रहे । जिससे और युवाओं में भी देश का नाम बढ़ाने का जोश जुनून पैदा हो । इस मौके पर विनीत यादव ,रहीस सर, नीरज कप्तान,टाइगर (शीनू राठौर)राजीव,उमेश,देवेश राज ,भूरा ठाकुर,भूपेश यादव,अभय यादव,विवेक शर्मा,शिवम यादव प्रदीप सुर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
0 Comments