अलीगढ़ । डोरी नगर क्षेत्र स्थित पला फाटक राठी नगर में लगभग 4-5 माह से नागरिकों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है इस क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने एक नया नलकूप लगवाया है जिस स्थान पर नलकूप लगा है वहां भूमि के स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद के कारण न तो ट्यूबवेल का कमरा बन सका है और न ही आज तक ट्यूबवेल चालू हो पाया है I इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने भाजपा जनप्रतिनिधियों (सांसद, विधायक) से मिलकर इस समस्या के समाधान का कई बार अनुरोध भी किया लेकिन अपने राजनेतिक हितों के चलते उन लोगों ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं क्या जिससे नागरिकों में काफ़ी रोष है I
अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने उस क्षेत्र का दौरा किया और वास्तविक स्थिति का आकलन किया इसके साथ साथ उन्होंने ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि भले ही भाजपा के जन्प्रतिनिधिगण इस व्यापक जनसमस्या के प्रति संवेदनहीन है लेकिन मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले में समस्त पक्षकारों को बैठाकर जनहित की इस समस्या का समाधान कराऊंगा I इस अवसर पर उपस्थित उनके सहयोगियों में संतोष मिश्रा, लोकेश उपाध्याय, नरेन्द्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राजू सिंह, लोकेन्द्र शर्मा आदि थे I
0 Comments