एएमयू में डा० अजीज फैसल के निधन पर शोक

 

अलीगढ़, 26 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फार वीमेंस स्टडीज में सहायक प्रोफेसर डाक्टर अजीज फैसल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया।
उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि “मैं डा० फैसल की अकाल मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। पूरी एएमयू बिरादरी ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। वह एक उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली शोधकर्ता और शिक्षक थे। डा० फैसल ने विश्वविद्यालय समुदाय के लिए कई योगदान दिए हैं।
प्रोफेसर अजरा मुसवीं (निदेशक, महिला अध्ययन केंद्र) ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं।
डा० फैसल अलीगढ़ हिस्टोरियन सोसाइटी, भारतीय इतिहास कांग्रेस और अखिल भारतीय महिला संघ सहित कई अकादमिक निकायों के सदस्य थे। उन्होंने सेंटर फार रिसर्च इन इलेक्टोरल एंड सोशल ट्रेंड्स इन इंडिया एंड स्टेट एंड सोसाइटी प्रोजेक्ट आफ बैंगलोर यूनिवर्सिटी, ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लिए एक शोध अन्वेषक के रूप में भी काम किया।
डा० फैसल ने महिला अध्ययन केन्द्र में शिक्षण के अतिरिक्त अमुवि के महिला कालिज और इतिहास विभाग में भी शिक्षण कार्य किया था। उन्होंने कई पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित किए और पुस्तक समीक्षाएं लिखीं। लैंगिक इतिहास उनका महत्वपूर्ण क्षेत्र था।
डा० फैसल ने 2008 में एएमयू से पीएचडी पूरी की। उन्होंने 1996-1998 में एएमयू से इतिहास में बीए किया था।

Post a Comment

0 Comments