Photo:- विशाल देशभक्त
अलीगढ़ । जनपद में लॉकडाउन के दौरान जहाँ लोगों का घरों से निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ था वहीं बाहर घूमने वाले बेजुबान जानवरों के लिए भी भोजन मिलना मुश्किल हो गया था खुले में घूमने वाले जानवरों पर किसी न किसी की नजर पड़ ही जाती है और उनको अगर कोई कष्ट या बीमारी हो तो लोग उनकी सेवा करते हैं व नगर निगम को सूचित कर उन्हें इलाज उपलब्ध करा देते हैं मगर इंसानियत के नाम पर कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो अपने बल पर परपीड़ा को हरने का जज्बा रखते हैं और बेजुबान जानवरों की सेवा निस्वार्थ भाव करते हैं
जिन्हें न दिखावा चाहिए न कोई पब्लिसिटी न जनप्रचार बस उन्हें परहित करना है जनहित के साथ ही बेजुबानों के कष्ट को समझने व हरने वाले जनपद अलीगढ़ के विशाल देशभक्त ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर लॉक डाउन के समय लोगों को राशन सामग्री पहुँचाकर व दवा इत्यादि से मदद की सबसे उत्तम बात बताई जाए तो विशाल देशभक्त के अंदर बेजुबानों को लेकर काफी दयाभाव है बेजुबानों के कष्ट को हरने के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले विशाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर बेजुबान जानवरों को लिए सुबह शाम भोजन पानी की व्यवस्था रखी और मंडी जाकर सब्जियां खरीदकर बोरे भरकर धोकर साफ किया व काटकर कई स्थानों पर जाकर रखा जिसमें कि नगर पालिका बारहद्वारी चुंगी पर मसूदाबाद चौराहे पर नुमाइश ग्राउंड के आसपास आवारा पशुओं के लिए रखा व अपने हाथों से खिलाया।उन्होंने उन जगहों पर जाकर जानवरों की चारा पानी की व्यवस्था की और तो और अगर कोई जानवर अगर घायल दिखाई देता है तो वह खुद उसका ट्रीटमेंट कर देते हैं विशाल देशभक्त ने बताया कि जब कभी सब्जियां नहीं मिलती थी तो वह मीठा दलिया और भात बना कर एक बाल्टी में भरकर चमचों से जानवरों को खिलाते थे। विशाल ने कहा जो लॉकडाउन में मैंने जानवरों की सेवा करके पुण्य कमाया है वह बहुत खुश हैं ।
0 Comments