इंडियन रोटी बैंक ने आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों को नि:शुल्क चॉकलेट नूडल्स टॉफी फ्रूटी बांट कर 1अप्रैल को हैप्पीनेस डे के रूप में मनाया गया

 

नई दिल्ली से करिश्मा मंडल की रिपोर्ट :-

इंडियन रोटी बैंक द्वारा एक अप्रैल को देश के कई राज्यों में  हैप्पीनेस डे के रूप में मनाया गया।

लोग अक्सर 1अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाते है पर इंडियन रोटी बैंक ने इस दिन को आर्थिक जरूरतमंद बच्चो के साथ हैप्पीनेस डे के रूप में मानकर एक मिसाल कायम की है।

इंडियन रोटी बैंक ने आज 16 राज्य एवम् 92 जिलों में एक साथ इस हैप्पीनेस डे को मनाया।इसी कड़ी में इंडियन रोटी बैंक  एनसीआर दिल्ली की टीम ने भी इस हैप्पीनेस डे को निजामुद्दीन सब्जी मंडी एवम् मेट्रो स्टेशन के आस पास जरूरतमंद बच्चो को बिस्किट, नमकीन,ब्रेड पकोड़े,


फ्रूट जूस,फ्रूटी,चिप्स,स्नीकर्स एवम् मैगी बांटकर किया।


हमारे सूत्रों ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक वैसे तो हर सप्ताह ऐसे कार्यक्रम करती रहती है।


 हैप्पीनेस डे का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया है।


दिल्ली एनसीआर मीडिया प्रभारी आदित्य मिश्रा जी

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुए अपने सभी साथी एवम् पदाधिकारी सबा नूरी,शबाना  करिश्मा मंडल ,शहनाज़,मनीष का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


इंडियन रोटी बैंक की शाखाओं में एक साथ कई राज्यों में एक अप्रैल को हैप्पिनेस डे सफलता पूर्वक मनाया गया।

Post a Comment

0 Comments