लेख :- हाजी जमीररुल्लाह खां फ़ेसबुक से
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पर पनेठी से आए ग्रामवासियों ने अपना दुख बताते हुए कहा कि विधायक जी हमारी पनेठी में जीटी रोड पर लगभग ढाई सौ साल पुरानी मदीना मस्जिद स्थित थी। एनएच द्वारा उक्त रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो अधिकारियों ने मदीना मस्जिद की जमीन को रोड में शामिल कर, विभाग द्वारा मस्जिद को शिफ्ट करके दूसरी जगह नवनिर्माण करा कर देने की बात कहकर मस्जिद को शहीद कर दिया था। नवंबर 2020 में स्वयं जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह जी ने ग्रामवासियों से वायदा किया किया था कि एनएच अनुमति मांगेगा तो हम अनुमति दे देंगे और उक्त मस्जिद को एनएच द्वारा निर्माण करा कर आप को सौंपा जाएगा। ग्राम वासियों ने बताया कि हमने उप जिलाधिकारी कोल व तहसील स्तर के सभी कागज कार्रवाई करा कर अपनी खुद की जमीन मस्जिद के नाम रजिस्ट्री कर कर प्रस्ताव बनाकर एनएच प्रोजेक्ट अधिकारियों तक पहुंचा दी है। पिछले लगभग 15 महीने से हम ऑफिसों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुके हैं। राजनीतिक दबाव के चलते मस्जिद का निर्माण कार्य एन एच अधिकारियों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। यह सब बातें सुनने के बाद पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि बड़े दुख और शर्म की बात है कि भाजपा द्वारा पूरे देश में जहां भी सड़क निर्माण में धार्मिक स्थल मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वार, चर्च आते हैं,उन्हें तोड़ दिया जाता है। ऐसा पहले कभी नहीं होता था। पहले धार्मिक स्थलों को बचाते हुए सड़क निर्माण होते थे। इन्ही अधर्म कार्यों की वजह से आज पूरे देश में महामारी का संकट जनता पर छाया हुआ है। जनता परेशान और दुखी है। इससे भाजपा को सीख लेनी चाहिए। ऐसे वक्त तो हमें धार्मिक स्थलों के प्रति आस्था रखनी चाहिए। जब से धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाने लगा है। तभी से देश में तबाही शुरू हो गई है। मैं अलीगढ़ प्रशासन से कहना चाहूंगा की भाजपाइयों के दबाव में ना आऐं। पनेठी की ढाई सौ साल पुरानी मदीना मस्जिद का निर्माण कार्य एनएच अधिकारियों से जल्द से जल्द शुरू कराने को कहें। नहीं तो हम इस पुण्य कार्य को शुरू कराने के लिए आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर ग्राम वासियों में तमशेर खाँ, वहीद खाँ, जमील खाँ, आबिद, फिरोज, चमन खाँ आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments