श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबूजी स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सिपाही थे



अलीगढ़ । पूर्व उप प्रधानमन्त्री स्व० बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया I इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुये कार्यक्रम में विवेक बंसल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धापूर्वक नमन किया I 

उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबूजी स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सिपाही थे देश की आज़ादी के पश्चात् उन्होंने केंद्र सरकार में पं० जवाहरलाल नहरू जी और इंदिरा गाँधी जी के शासनकाल में काफ़ी महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार काफ़ी सफलतापूर्वक संभाला था जिसमें उनकी प्रशासनिक क्षमता की छाप स्पष्ट दिखाई देती थी वे कुशल राजनेता के साथ साथ कुशल प्रशासक भी थे I आज विवेक बंसल जी के पिताजी स्व० हरप्रसाद भैयाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया I 

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में श्रीमती सबिया हसन, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार जाटव, पन्नालाल सुमन, राजकुमार चौहान, भूदेव प्रसाद, सागर सिंह तौमर, शाहिद खान, राजू सोल्जर, नीतेश कुमार, शीलू चंदेल, शाहिद शैख़, गौरव प्रताप सिंह, अनिल सिंह चौहान, अतर सिंह, साबिर अहमद, मोहनलाल पप्पू, तेजवीर सिंह बघेल, इज़हारउल हक़, मोहम्मद अनवार, अब्दुल सबूर नन्नू, यामीन खान, अजमेरी मलिक, गौरव गुप्ता, पिंकू बघेल, डोरीलाल बघेल, अली महंदी, रफीक़, आदि थे I

Post a Comment

0 Comments