समाजवादी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की



अलीगढ़ । आज आम आदमी पार्टी ज़िला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान की उपस्थिति में शिशुपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की नीतियों व अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा जिला पंचायत के चुनाव में भागीदारी करने की संभावना व्यक्त की।

ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अली खान द्वारा उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, कनिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष मोनिका थापर, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य रेनू तिवारी, ज़िला महिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, ज़िला महासचिव महिला प्रकोष्ठ लुबना शफीक, शहर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय नेताजी, ललित सारास्वत, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ डब्बू, नत्थू नागर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments