Photo:- कांग्रेस कार्यकर्तागण
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आठवीं क्लास तक के स्कूलों को कोरोना के नाम पर बंद कर दिया गया है सरकार की इस कार्यवाही का कांग्रेसजनों ने भारी विरोध किया है अलीगढ़ के वरिष्ठ शिक्षाविद डा० रक्षपाल सिंह भी सरकार के इस कदम के विरोध में कांग्रेसजनों के साथ खड़े हो गये I
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा नीत सरकारों द्वारा अपने राजनैतिक हानि लाभ का आकलन करके विभिन्न क्षेत्रों को प्रतिबंधित किया जा रहा है अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है जबकि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव करा रही है बड़े बड़े मेले लगाये जा रहे हैं जिनमें हजारों की भीड़ इकट्ठी होती है जिसमे बूढ़े, बच्चे, जवान सभी होते हैं इस स्थिति में स्कूलों को बंद किया जाना कहाँ तक न्याय संगत है ।
ये सोचने का विषय है जबकि बच्चे अपने माता पिता के साथ बाज़ारों में भी जाते हैं मेलों में भी जाते हैं और धार्मिक आयोजनों में भी प्रमुख भागीदारी निभाते हैं उस स्थिति में कोरोना का भय दिखाकर स्कूलों को बंद करना जहाँ एक तरफ़ निजी स्कूलों के संचालकों एवं शिक्षकों को घोर आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है सरकार दिखावे के तौर पर शिक्षा के प्रचार प्रचार का तो ढिंढोरा तो पीट रही है दूसरी तरफ स्कूलों को बंद किया जा रहा है उस स्थिति में शिक्षा का प्रसार कैसे हो पायेगा ये सोचने का विषय है I इसके उपरांत मा० राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन एस.डी.एम कोल श्री रणजीत सिंह को दिया I
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में विजयलक्ष्मी सिंह, ऋषि भारद्वाज, अमजद हुसैन, संतोष मिश्रा, अनिल सिंह चौहान, शाहरुख़ खान, डा धर्मेन्द्र लोधी, प्रदीप रावत, गोपाल मिश्रा, कफील अहमद खान, अरविन्द शर्मा, शाहिद खान, बिजेंद्र सिंह बघेल, डा० सुहैल बेग, नीरेंद्र शर्मा, बॉबी वसी, सागर सिंह तौमर, लाखन सिंह आर्य, साबिर अहमद, आनंद बघेल, एस.एम.शेहरोज़, हिमांशु दिनेश, हनी यादव, खालिद हाश्मी, विजय सारस्वत, शीलू चंदेल, नीतेश कुमार, आमिर मुन्तज़िर, डा० राकेश सारस्वत, वसीम मलिक, रामवीर सिंह बघेल, अजय धनगर, आज़म कुरैशी, गौरव प्रताप सिंह, मोहनलाल पप्पू, लियाक़त अली, कुं० बासित अली खान, अशोक कुमार लोधी, लोकेश उपाध्याय, इज़हारउल हक़, एम.एल.शर्मा, अतर सिंह, राजू सोल्जर, योगेश प्रधान, अंचित तौमर, मोहम्मद अनवार, बिरजू जाटव, एनुल हक़ मुन्ना, गिरवर प्रसाद शर्मा, मोहम्मद शाज़ेब, सद्दाम अली, मोहम्मद आसिफ़, फ़य्याज़, अरमान, अकील, अशरफ, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे I
0 Comments