Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़ । कोरोना संकट के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े सात प्रोफैसरों प्रोफैसर मौला बक्श अंसारी, प्रो० हुमायूं मुराद, प्रो० मोहम्मद ज़ुबैर अहमद खान, प्रो० सईद उज़फ्फ़र, प्रो० सईद उज्ज़मा और प्रो० इकबाल अली खान की एक ही दिन हुई मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि ये सभी वरिष्ठ शिक्षाविद थे और ए.एम.यू. के स्तम्भ थे एकसाथ इतने शिक्षाविदों की आकस्मिक मृत्यु से ए.एम.यू बिरादरी को अपूर्णीय क्षति पहुंची है क्योंकि ये सभी अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगिता रखते थे और इन्होंने अपने सेवाकाल में काफ़ी उल्लेखनीय कार्य किये हैं इन लोगों की आकस्मिक मृत्यु से मैं काफ़ी व्यथित हूं I इसके साथ साथ अलीगढ़ में कोरोना महामारी में दिवंगत हो रहे अन्य नागरिकों की मृत्यु से भी मैं काफ़ी दुखी एवं व्यथित हूं और उनके परिवारीजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं I कोरोना की दूसरी लहर काफ़ी ख़तरनाक सिद्ध हो रही है इस संकट के चलते हम लोग प्रतिदिन अपने साथियों व् अन्य नागरिकों को खो रहे हैं I नरेन्द्र मोदी सरकार का स्थितियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, ये बात और भी दुखद एवं पीड़ादायक है I सभी नागरिक भययुक्त जीवन जी रहे हैं और जब तक इस महामारी से लड़ने के लिये कोई कारगर व्यवस्थायें नहीं होती तबतक देश के अन्दर नागरिकों के ऊपर जानलेवा संकट मंडराता रहेगा I
0 Comments