अलीगढ़। सपा छात्र सभा ज़िलाध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई ने कहाँ भाजपा सरकार कोरोना जैसी भयानक महामारी को रोकने में नाकाम है।क्योंकि कोरोना महामारी को आए हुए लगभग 1 वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन आज तक भाजपा सरकार द्वारा एक भी नए अस्पताल एवं अस्पतालों में वेंटिलेटर,मार्क्स,पीपी केट की व्यवस्था नहीं की।मरीजों को इलाज के लिए घर वाले अपने घर और जेवर बेचकर इलाज करने को मजबूर हैं।भाजपा सरकार की इस नाकामी ने देश एवं प्रदेश को बदहाल और बेबस कर दिया है।मरीजो हस्पताल में बेड तक नही मिल रहे।ऑक्सीजन की भारी किलत है।एक ही बेड पर कई कई मरीजो को लेटाया जा रहा है।श्मशान हो या फर कब्रिस्तान हर जगह लाशो के ढेर लगे हुए हैं।लोगो को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है।देश के कई राज्यों में तो ऑक्सीजन की भारी किलत है।जिसकी वजह से काफी जाने जा रही है।सरकार को जल्द से जल्दी इन सब परेशानीयो दूर करना होगा वरना हिंदुस्तान की स्थिति बहुत ही खतरनाक स्तर पर होगी।
0 Comments