हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल जनता की समस्याओं के प्रति काफ़ी गंभीर



अलीगढ़ । कोरोना संकट में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल जनता की समस्याओं के प्रति काफ़ी गंभीर हैं इसको लेकर उन्होंने आज से अपने कार्यालय में “कोविड हेल्प डेस्क” की शुरुआत की है इसमें आज आईं समस्याओं में विवेक बंसल जी ने अपने प्रयासों से आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं जिसमे राजवती देवी नामक महिला जोकि रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित है उनको सी.एम.एस. मलखान सिंह अस्पताल से बात करके दिखवाया, दोधपुर निवासी मज़हरउद्दीन को अस्पताल में भर्ती करने के लिये सी.एम.एस दीनदयाल अस्पताल से वार्ता की और उन्हें भर्ती करके ऑक्सीजन लगाने का अनुरोध किया, हरिओम शर्मा निवासी स्वर्ण जयंती नगर जिनके कोरोना पीड़ित पुत्र की कल रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने के कारण मृत्यु हो गई थी और आज वे स्वयं कोरोना पॉजिटिव होकर वरुण हॉस्पिटल में भर्ती हैं उनको रेमडेसिविर  इंजेक्शन दिलवाने के लिये आज विवेक बंसल जी ने सारा दिन प्रयास किये जिसके लिये उन्होंने कई बार जिलाधिकारी महोदय व मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की उसके बावजूद भी हरिओम शर्मा को इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो सका प्रशासन की इस प्रवर्ती का विरोध करते हुए विवेक बंसल ने कहा है कि जब एक नामचीन जननेता को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं तब आम नागरिकों का क्या हाल होगा ये सहज समझा जा सकता है इसके साथ साथ धर्म समाज बाल मंदिर की शिक्षिका जोकि कोरोना पॉजिटिव हैं व् फ्लोर मिल मालिक सुबोध गुप्ता की माताजी को अस्पताल में भर्ती करवाने के प्रबंध करने के साथ साथ पला रोड निवासी तेजवीर शर्मा जिनको कि कोविड वैक्सीन नहीं लग पा रही थी उनको  कोविड वैक्सीन लगवाई I

Post a Comment

0 Comments