अलीगढ़ । स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से स्वामी श्री 1008 के सानिध्य में आज ग्राम फरीदपुर, तहसील घरौंडा ज़िला करनाल हरियाणा में श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ I कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने भी भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और शिलान्यास स्थल पर भगवान् शिव की पूजा अर्चना की I
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि पातालेश्वर महादेव की जो प्रतिमा खुदाई में मिली है वो लगभग 2 हज़ार वर्ष पुरानी कुषाणकालीन है, लगभग एक वर्ष में इस मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा और जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगें I करनाल के ग्राम फरीदपुर की ये धरती धन्य है कि जगत गुरु शंकराचार्य जी का आशीर्वाद यहाँ के लोगों को मिला जिससे इस क्षेत्र में नशामुक्ति जैसे कामों से मुक्ति मिलेगी और इसके साथ साथ कोरोना महामारी का अंत भी होगा I इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी श्री वीरेंदर सिंह राठौर के साथ साथ उपस्थित लोगों में डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ़. रेसलर महाबली खली, गूगल बॉय कोटिल्य पंडित, नितेश कुमार के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे I
0 Comments