भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 130 वां जन्मदिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये



अलीगढ़ । आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर भारतीय संविधान के निर्माता व भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 130 वां जन्मदिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

जिलाध्यक्ष परवेज अली खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद सर्वोत्तम राष्ट्र निर्माण की भोमिका में अम्बेडकर साहब का योगदन भुलाया नहीं जा सकता, सशक्त व सक्षम राष्ट्र की परिकल्पना को धरातल पर संभव करने की क्षमता सिर्फ और सिर्फ बाबा साहब में ही थी जिसको उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा संविधान निर्माण कर बखूबी पूरा किया, आज सम्पूर्ण विश्व मे भारत देश की जो लोकतांत्रिक पहचान है वह देश की जनता को संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों के आधार पर ही संभव हुई है।

ज़िला महासचिव हेमेन्द्र कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि 32 डिग्रियों और 9 भाषाओं के ज्ञान रखने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी निश्चित ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जीवन पर्यंत शोषितों और वंचितों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे, संविधान निर्माण की चुनौती को मजबूती से न सिर्फ अपने कंधों पर उठाया बल्कि एक सम्पूर्ण संविधान तैयार कर भारत देश को गणतंत्र देश का दर्जा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जैसे महापुरुष युगों में एक बार जन्म लेते हैं और मानवता के लिए उनका योगदन युगों तक स्मरणीय रहता है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परवेज अली खान, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीरज छौकर, जिला महिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, जिला महिला महासचिव लुबना शफीक, मधु सत्या बौद्ध, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित कुमार, जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ हेमंत मथुरिया, मुनेंद्र कुमार, लवकुश, अभय चौधरी, किंतु प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, चेतन, दिवाकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments