भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के 130 वें जन्मदिवस मनाया



अलीगढ़ । देश के सम्विधान निर्माता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के 130 वें जन्मदिवस के अवसर पर आज हुए कार्यक्रमों में उन्हें काफ़ी श्रद्धाभाव से याद किया गया इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने दुबे का पड़ाव अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर उन्हें नमन किया उसके उपरांत नई बस्ती स्थित कोमल टेलर्स चौक पर बाबा शब् के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया और वहां हिन्दू मुस्लिम दोनों समाज के लोगों द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरित कराया I

 इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में सुनील कुमार जाटव, शाहिद खान, राजकुमार चौहान, राजू पासवान, कोमल टेलर, नादिर खान, बासित अली खान, डा० धर्मेन्द्र लोधी, बॉबी वसी, उमा शंकर, शीशपाल सिंह, लाल सिंह दरोगा जी, दीपचन्द्र, समी हसन, सोहनलाल, मोहम्मद इश्तियाक, रूपेंद्र, धर्मेन्द्र कुमार, प्रेम टेलर, अमर सिंह, योगेन्द्र कुमार छाबड़ा, बबलू कुमार, बंटी कुमार, तुलसी प्रसाद, किशन कुमार, महबूब आलम, प्रमोद कुमार, केरिमल काका, कैलाश बरुले वाले, चीनू चाय वाले, विनय कुमार, अब्दुल, परमजीत, हरदयाल, अवधेश, आदि थे I

Post a Comment

0 Comments