आप की टोपी पहनाकर दिलाई सदस्यता ,उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

अलीगढ़ । जनभावना का सम्मान करते हुए आम जनता की सेवा में समर्पित आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यशैली तथा स्वच्छ छवि व ईमानदारी के पर्याय माने जाने वाले राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों ने सुरेश सिंह त्यागी के नेतृत्व में अरविंद चौधरी, गुड्डू चौधरी, देवीराम व्यास, हीरा सारास्वत व भूपेंद्र चौधरी ने ज़िला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर जिला अध्यक्ष परवेज अली खान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा ईमानदार राजनीति के सहभागी बनकर आम जनता की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की।

अपने उदगार प्रकट करते हुए जिला अध्यक्ष परवेज अली खान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनसेवा की भावना रखने वाले सिपाहियों द्वारा ही उत्कृष्ट समाज की रचना की जाती है, उन्होंने सदस्य्ता ग्रहण करने वाले सभी नये साथियों को टोपी पहनाकर पार्टी उनके नये राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीरज छौंकर ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी जनता के अधिकारों की आवाज़ उठाने वाली वास्तविक जन हितैषी पार्टी है, मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में जो विकास कार्य किया गया है उसकी चर्चा विदेशों तक है, उन्होंने बताया कि समस्त जाट समाज ने आम आदमी पार्टी को सहयोग करने का संकल्प ले लिया है जिसका विस्तृत प्रभाव निकट भविष्य में दिखाई देगा। 

इस अवसर पर वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments