बाबा साहब ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिये काफ़ी महत्वपूर्व भूमिका निभाई

अलीगढ़ । देश के सम्विधान निर्माता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर के 130 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल की ओर से एक पदयात्रा निकाली गई i पदयात्रा विवेक बंसल द्वारा डोरी नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुई और डोरी नगर होते हुए नगला मान सिंह स्थित बौद्ध विहार पहुंची उसके उपरांत एक विचार गोष्ठी हुई जिसमे बाबा साहब को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वास्तव में बहुत बड़े समाज सुधारक थे उन्हीं की प्रेरणा से दलित वर्ग के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई जिसके फलस्वरूप आज इस वर्ग के युवक और युवतियां प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं 


बाबा साहब ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिये काफ़ी महत्वपूर्व भूमिका निभाई इसके साथ साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का दृष्टिकोण भी काफ़ी बड़ी सोच वाला था बापू व् बाबा साहब के विचारों के अनुरूप ही हमारे देश की सामाजिक संरचना प्रचलित है I इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव व् उत्तर प्रदेश सह प्रभारी तौकीर आलम एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के उपाध्यक्ष व् पूर्व मंत्री दीपक कुमार भी ने बाबा साहब का काफ़ी श्रद्धाभाव से स्मरण किया I कार्यक्रम के उपरांत सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में श्री विश्वम्भर सिंह, भरत सिंह विजय, श्रीनिवास, चेतराम सिंह, मेघ सिंह, सम्मानित होने वाले छात्रों व् राजकीय सेवाओं में चयनित हुए युवाओं में वी.पी. सिंह, हेमंत कुमार, अतुल कुमार, बब्लू कुमार, सागर, हनी, श्रीकांत, अनिल, आदि को बाबा साहब का जीवन चरित्र भेंट करके माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया I 


इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेजनों में श्रीमती कुसुमकुमारी गौतम, पुष्प गौतम, सीमा गौतम, रजनी गौतम, संगीता, अनित कुमारी, प्रदेश सचिव सह प्रभारी मुकेश धनगर, जिलाध्यक्ष चो० सुरेन्द्र सिंह, पन्नालाल सुमन, जितेन्द्र सिंह, शिव कुमार, रूपेश कुमार, संतोष नौटियाल, जयप्रकाश जी, भुपेंद्रपाल सिंह, बिरजू भाई, लक्ष्मी नारायण, नितेश कुमार, गोपाल मिश्रा, सागर सिंह सिंह तौमर, गौरव ग्रीनलाइन, सुनील कुमार जाटव, भूदेव प्रसाद, मोहनलाल पप्पू, लोकेश उपाध्याय, लोकेन्द्र शर्मा, गौरव प्रकाश, आदि थे I

Post a Comment

0 Comments