Photo:- मंडलायुक्त
अलीगढ़। मंडलायुक्त गौरव दयाल ले चार दिवसीय विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में फीता काटकर उद्घाटन किया
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी पी एस कल्याणी एवं शहर के प्रबुद्व नागरिक के अलावा अन्य विभागीय एवं चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोविड 19 महामारी से जन सामान्य की समुचित सुरक्षा एवं बचाव के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक चार दिवसीय विशेष टीका अभियान चलाया जा रहा है।
शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में यह अभियान विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित करके आम नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रांतियों से बचने के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारियों एवं जनता में कम्युनिकेशन गैप न हो।
उन्होंने निर्देश दिये कि अफसर जनता से संवाद करें और यह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क,ग्लब्स के बिना घर से बाहर न निकलें।
उन्होंने कहा कि सावधानी से ही संक्रमण की चेन रोक सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपीएस कल्याणी ने डीडीयू अस्पताल में स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविड वेक्सीन को सुरक्षित रखने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने निर्देश दिए जिले में कोविड वेक्सीन की किसी भी प्रकार से कमी न होने दें और वेक्सीेनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियों को अपने परिवार के सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए पे्ररित करने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अपने देश में विकसित की गई कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है तथा अधिकारिक रूप से अभी तक इसका कोई दुष्प्रभाव प्रकाश में नहीं आया है।
उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्व नागरिकों, धर्मगुरूओं का आहवान किया कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति समाज में फैली अनावश्यक भ्रांतियों को दूर करने में प्रशासन का सहायोग करें और राष्ट्रीय एवं मानवीय हित के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सामान्य को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर डॉ वीके सिंह संयुक्त निदेशक अलीगढ़, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार,सी एमएस दीनदयाल एबी सिंह, कोविड प्रभारी डीडीयू बालकिशन, जगमोहन शर्मा मौजूद रहे।
0 Comments