अलीगढ़ । महानगर कांग्रेस कमैटी के दो वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारियों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के सेवानिवृत प्रोफैसर डा० हुमायूँ मुराद साहब व् स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी सय्यद खालिद आकस्मिक निधन से कांग्रेसजनों में शोक की लहर दौड़ गई है I दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिये कोविड नियमों का पालन करते हुए एक शोकसभा अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुई I शोकसभा में श्रद्धांजली देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि प्रोफैसर हुमायूँ मुराद साहब से काफ़ी पारिवारिक संबंध थे और वे मेरे काफ़ी वरिष्ठ एवं विश्वस्त सहयोगी भी थे उनके आकस्मिक निधन से में स्तब्ध रह गया हूं I इसके साथ साथ सय्यद खालिद भी कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही थे उन्हें जब भी वक्त मिलता था वे कांग्रेस के भलाई के विषय सोचते थे I शोकसभा में उपस्थित कांग्रेसजनों में 2 मिनट का मौन रखकर दोनों दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के प्रार्थना की I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में तारिक गाँधी, आदिल राव, कुं० रियाज़ अहमद, एस.एम.शेहरोज़, अमजद हुसैन, एस.एम.शाहिद, इमरान निजामी, शाहिद खान, बाबू खान, शाहिद शैख़, नितेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, पन्नालाल सुमन, शीलू चंदेल, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, अजय धनगर, आदि थे I
0 Comments