Photo:- हाजी जमीररुल्लाह खां
अलीगढ़ । ( अपील) आज मैं अपने देश भारत में कोरोना वायरस द्वारा मचाई जा रही तबाही से बहुत व्यथित और दुखी हूँ। मौजूदा सरकार को पूरा एक साल मिला था व्यवस्था संभालने के लिए परंतु समय रहते पर भी सरकार कुछ ना कर सकी। मुझसे जनता का यह दुख देखा नहीं जाता। अब तो ईश्वर/अल्लाह ही एकमात्र सहारा है जो मानव जाति को इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस से बचा सकता है। मैं सभी धर्म के धर्म गुरुओं से अपील करता हूं कि वह आगे आऐं और मानवता की भलाई के लिए जनता से घरों पर ही प्रार्थना और दुआ करवाऐं। क्योंकि इस ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति वही है जिसने इस दुनिया को बनाया। आज नफरत,इंसानों द्वारा इंसानों पर जुल्म, पाप इतना बढ़ गया है कि दुनिया खत्म होने के कगार पर आ गई है। उस ईश्वर के सामने सारी साइंस और टेक्नोलॉजी फेल हो गई है। अब वक्त आ गया है कि इंसानों को वापस सच्ची आस्था,आध्यात्मिकता की ओर लौटना होगा, सच को समझना होगा। अब झूठी आस्था, दिखावा और झूठों को नकारना होगा। जब भी इस दुनिया में प्रलय आयी है। तब - तब जनता द्वारा अपने-अपने ईश्वर से मानवता को बचाने की दुआ की गई है।और ईश्वर ने मानवता की रक्षा भी की है। मैं आलिमों से अपील करता हूं कि वह आसमानी किताब कुरान शरीफ में इस बीमारी के खात्मे की दुआ और दवा ढूंढें। क्योंकि जिस ईश्वर/अल्लाह ने ये दुनिया बनाई उसने इस दुनिया की हर परेशानी और सवालात का हल कुरान शरीफ में लिखकर आसमान से उतारा है। मेरा यकीन है कि इस कोरोना वायरस से मानवता को बचाने का हल भी कुरान शरीफ में लिखा होगा साथ ही सभी धर्म के धर्म गुरुओं से अपील करूंगा कि वह अपने अपने धर्मों के हिसाब से इस समस्या का समाधान ढूंढें। क्योंकि सभी धर्मों में मानवता की भलाई और रक्षा के लिए संदेश लिखे हुए हैं। हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी इंसान हैं। और कोरोना वायरस का खतरा सारी मानव जाति पर मंडरा रहा है। इसलिए सभी धर्मों के इंसान अपने अपने धर्मों के हिसाब से एकदम सच्ची आस्था और मन से अपने ईश्वर/ अल्लाह से प्रार्थना करें कि कोरोना वायरस हमेशा के लिए इस दुनिया से खत्म हो जाए। और मानव जाति पहले की तरह खुशियों के साथ अपनी जिंदगी जी सके। मैं अपनी प्यारी जनता से भी अपील करूंगा कि वह पुराने सारे भेद-भाव, नफरत, गिले शिकवे भुलाकर प्रेम से एक दूसरे का सहयोग करते हुए जिंदगी जियें। इंसान इंसान के काम आने के लिए बना है। एक दूसरे का साथ दें खुश रहें। नफरत फैलाने वालों की बातों में न आयें।
मेरा संदेश अगर आप लोगों को अच्छा लगा हो तो आगे शेयर/फॉरवर्ड जरूर करें जिससे मेरे दिल की बात जनता तक पहुंच सके।
फ़ेसबुक पेज से:-
आपका
हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक कोल
अलीगढ़
0 Comments