Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों को काफ़ी गंभीरता से ले रही है पार्टी हाईकमान के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने अलीगढ़ ज़िले के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में बुलाई I
अलीगढ़ जनपद के सैंकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकरिजनों ने इस बैठक में भाग लिया बैठक के प्रारम्भ में ज़िला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष चो० सुरेन्द्र सिंह ने पार्टी द्वारा ज़िला पंचायत चुनावों के लिये अपनाई जा रही प्रक्रिया का हवाला देते हुए पार्टीजनों से इन चुनावों को और योजनाबद्ध तरीकों से लड़ने का आह्वान किया I
बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले पंचायत चुनाव एक प्रकार से विधानसभा चुनाव का रिहर्सल होंगे और हमे इन चुनावों में अपना दमदार प्रदर्शन करना होगा जिसके लिये काफ़ी परिश्रम की आवश्यकता है और मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग पार्टी के सम्मान की लड़ाई में जीजान से जुट जाएँ तो कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से पुराने दौर में वापसी करेगी इसके उन्होंने कांग्रेसजनों को अपने सुझाव देने के लिये आमंत्रित किया।
जिसमे रूही ज़ुबैरी, प्रतिमा सिंह, अश्विनी शर्मा, श्योराज जीवन, सह प्रभारी अलीगढ़ ज़िला कांग्रेस मुकेश धनगर, ठा० संतोष सिंह जादौन, राकेश देशराजन, कैलाश बाल्मीकि, कंछीलाल भारती, जियाउर रहमान, अली सुलेमान, सुशील गुप्ता, सोमवीर सिंह, अमजद हुसैन, ज़फरुद्दीन गददी, सुहैल अख्तर, आदि ने भी अपने सुझाव रखते हुए कांग्रेसजनों से पार्टी को मज़बूत बनाने का आह्वान किया I
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में ज्ञान प्रकाश सक्सैना, मधुकर शर्मा, अनवर अकील, वीरी सिंह बंजारा, रामगोपाल रैना, विजय सारस्वत, ठा० अमित सिंह, मुकेश दुबे, राजवीर शर्मा, जगदीश बघेल, राजेंद्र दीक्षित, मुश्ताक अहमद, सबिया हसन, विजय लक्ष्मी सिंह, बेबी जॉन, शालिनी चौहान, माया गुप्ता, करुना चौहान, इमामुद्दीन ठेकेदार, खालिद हाशमी, वीरेंद्र दीक्षित, जोनी चौधरी, आमिल हुसैन, शाहरुख़ खान, अखिलेश शर्मा, ऋषि भरद्वाज, तल्हा अबरार, दिवाकर सक्सैना, सागर सिंह तौमर, करण सिंह नागर, नितेश कुमार, शाहिद शैख़, नौशाद कुरैशी, शाहिद खान, शमशुल खान, गुड्डू खान, डा० धर्मेन्द्र लोधी, सी.पी.गौतम, एम.एल. पापा, एस.एम.कायम, यशवंत शर्मा, जियाउद्दीन राही, बाबुद्दीन, नदीम गफूर, क़ाज़ी वसीम, बिजेंद्र सिंह बघेल, विन्सेंट जोयल, साबिर अंसारी, विष्णुकांत मामा, नाथूराम रसक, शीलू चंदेल, राजू सोल्जर, कुं० रियाज़ अहमद, पन्नालाल सुमन, जितेन्द्र कुमार, विश्वम्भर सिंह, सहित अन्य सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे I
0 Comments