अलीगढ़ । आज द रॉयल क्राफ्टमैन स्पर्श के बैनर तले 20 मार्च को डांसिंग, सिंगिंग, और मॉडलिंग का आयोजन के लिये ऑडिशन ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में एटा चुंगी बाईपास पर किया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कि निर्णायक मंडल में डांसिंग के तिलक सर, पूनम सारस्वत, सिंगिग में शरद सर एंव शाहिद सर, एंड मॉडलिंग में हनी आरोरा, लैकमि सैलून, रहे। कार्यक्रम का आयोजक नीलू दीवान एंव कुशाग्र दीक्षित रहे। यह कार्यक्रम उडान एग्जीबिशन के साथ में रहकर किया गया।
नीलू दीवान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑडिशन के बाद सेमिफाइनल होगा और उसके बाद फाइनल होगा जिसमें जितने वाले बच्चों के लिये एक लाख इक्कीस हजार एस सौ ग्यारह रुपये के प्राइस रखें गये हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव द्विवेदी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इशिका मर्षि,अंजलि चौहान, उमेश जैनूल, शोहेब, आर जे रजत, रूसि, शिवाशीष, आदी मौजूद रहे।
0 Comments