अलीगढ। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में अलीगढ़ में जन्मे बॉलीवुड के सुर-संगीत के महारथी पद्मश्री रविन्द्र जैन को 'सप्तरंग- द म्यूजिकल नाईट ' के द्वारा याद किया गया।
अलीगढ़ महोत्सव 2021 में अलीगढ़ कल्चरल क्लब द्वारा संयोजित इस म्यूजिकल नाईट का शुभारंभ डीएम व प्रदर्शनी अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल,जॉनी फॉस्टर व संयोजक पंकज धीरज ने दीप प्रज्वलन कर किया।संगीतिका कला केंद्र के कलाकारों ने दिव्य गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। गीत संगीत व नृत्य कला से जुड़े उदयीमान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां दीं।
क्लब के अध्यक्ष जॉनी फॉस्टर, उपाध्यक्ष चंदन चटर्जी ,सांस्कृतिक सचिव काजल धीरज,मीनाक्षी नागपाल आदि ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किये।
सप्तरंग में कलाकारों ने बॉलीवुड लीजेंड रविन्द्र जैन जी द्वारा गाये गए गानों को जीवंत कर दिया।
वहीं, रविन्द्र जैन जी के साथ पूर्व में संगत दे चुके गजराज सिंह व मायाशंकर की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।वहीं, पद्मश्री रविन्द्र जैन के नाती यश मणि जैन की काव्य पंक्तियों पर जमकर तालियां बजी। सिने टीवी बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ग्रुप द्वारा उन्हें खूबसूरत नृत्य के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं, प्रधुम्न सक्सेना 'बीएस गुरुकुल ' के कलाकारों ने गीत संगीत की महफ़िल में बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान पद्मश्री रविन्द्र जैन के परिवार से युवराज मणि जैन व डॉ विशाल जैन ने इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया। संयोजक पंकज धीरज ने बताया कि अगली बार से और बड़े स्तर पर बॉलीवुड की हस्तियों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
म्यूजिकल नाईट का संचालन रेनू शर्मा व अरुण तिवारी ने बखूवी किया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से समाज सेवी मानव महाजन,मनीष शर्मा बिट, अरविंद पंडित,अनमोल रतन,आरती मित्तल,शरद गुप्ता,कल्पलता चन्द्रहास,डॉ नवनीत वार्ष्णेय,चारु चौहान, मोहम्मद जाबिर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments