प्रोफेसर गुलफिशां खान इतिहास विभाग की अध्यक्ष नियुक्त


 अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग, मास कम्यूनिकेशन विभाग, लाइब्रेरी एण्ड इनफार्मेशन साइंस विभाग तथा इस्लामिक स्ट्डीस विभाग में नये विभागाध्यक्ष नियुक्ति किये गये हैं।

प्रोफेसर गुलफिशां खान इतिहास विभाग की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं। उनकी नियुक्ति प्रोफेसर केएएसएम इश्रत आलम के स्थान पर की गई है। 
प्रोफेसर पीताबास प्रधान मास कम्युनिकेशन विभाग के नये चेयरमैन नियुक्ति किये गये है उनकी नियुक्ति प्रोफेसर एम शाफे किदवाई के स्थान पर की गई है। 
प्रोफेसर निशात फातिमा लाइब्रेरी एण्ड इन्फोरमेशन साइंस की चैयरपर्सन नियुक्ति की गई हैं। उनकी नियुक्ति प्रोफेसर एम मासूम रज़ा के स्थान पर की गई है जबकि प्रोफेसर अहसान-उल-हक़ इस्लामिल इस्ट्डीज़ विभाग के नये विभागाध्यक्ष नियुक्ति किये गये है। उनकी नियुक्ति प्रोफेसर मोहम्मद ईस्माईल स्थान पर की गई है। 
इन समस्त विभागाध्यक्षों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से आगामी 3 वर्ष के लिये की गई है।

Post a Comment

0 Comments