बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,ज्ञापन सौंपा



अलीगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा संसद में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम 2021 पेश किया गया है जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों को उपराज्यपाल में निहित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है और ऐसा करने का एकमात्र कारण सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का दिल्ली प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ राजनीतिक द्वेष भावना रखना है।

ये बातें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज अली खान ने तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क में कहीं उनके साथ जिला पंचायत चुनाव प्रभारी सुरजीत पवार भी उपस्थित रहे। उन्होंने आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपा जिसको सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रहण किया।

ज्ञापन के माध्यम से एनसीटी संशोधित अधिनियम 2021 पर रोक लागाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन जनता में लोकप्रिय होती आम आदमी पार्टी सदैव जनहित के कार्य करने में तत्पर रहती है, दिल्ली सरकार की नीतियों के कारण ही आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करते हुए 92 प्रतिशत से भी अधिक का परीक्षा परिणाम देकर प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। 

दिल्ली प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के अतिरिक्त स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, फ्री बस यात्रा, डोर स्टेप डिलीवरी आदि अनेकों ऐसे कार्य हैं जिनसे आम जनता के जीवन स्तर में सुधार किया गया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनहित में यथाशीघ्र इस अधिनियम को वापस लिया जाना अत्यंत आवश्यक है और जब तक एनसीटी संशोधित अधिनियम 2021 को वापस नहीं लिया जाता तब तक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़को पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर तिलक सिंह व विपिन कुमार ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व पूर्ण निष्ठा व लगन से आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोनिका थापर, राहत सुल्तान, नीरज छौंकर, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, जावेद अख्तर, डॉ0 शबाना खान, अभिषेक, दिगंबर कुमार, विनोद कुमार गर्ग, आदित्य चौधरी, शहनवाज कौसर एडवोकेट, ममतेश चंद्रा बघेल, अभय चौधरी, लोकेश तिवारी, बलवीर, लवकुश ठाकुर, मुनेंद्र, किंतु प्रताप सिंह, राहुल कुमार सिंह, मो0 अशरफ, आसिफ अंसारी, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ डब्बू, अमित कुमार, अरविंद कुमार, नरेंद्र सिंह, कामिल खान, समीर खान, डॉ0 हज़रत, शारिक, दीपक चौधरी, इसरार खान, यासीन, शकील अली, वसीम, इशरत, महीपाल सिंह, स्वदेश पंडित, आकाश भारद्वाज, रवि खान, रॉकी, सत्यप्रकाश, अस्लम मालिक मो आलम मंसूरी, खुर्शीद मंसूरी, यासीन मुल्लाजी, जावेद मालिक, अख़लाक़ अहमद, मुनीस मलिक, जलाल खा, जावेद मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments