आम आदमी के मटके में पानी भरकर राहगीरों के लिए रखना चाहिए


                          Photo:- सागर सिंह तोमर

अलीगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर प्रेस नोट जारी कर कहा है साथियों धीरे धीरे धरती का तापमान गर्म हो रहा है ।

हमें आकाश में उड़ने वाले पक्षियों का ध्यान रखते हुए धरती पर विचरण करने वाले आम आदमी का भी ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए प्याली में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ।


आम आदमी के मटके में पानी भरकर राहगीरों के लिए रखना चाहिए,क्योंकि पानी का कोई धर्म,जाति,नहीं होती जैसे कि कुछ लोग पानी का भी धर्म जाति धर्म पूछते हैं गलत है ।

वो लोग, एक ही जाति,धर्म होनी चाहिए वो जाति हो इंसानियत,क्योंकि इंसानियत से बड़ी कोई भी जाति,धर्म नहीं होता, 20 मार्च दलितों अछूतों के लिए डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने पानी के हक के लिए लड़ाई लड़ी थी।

Post a Comment

0 Comments