Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरा करके प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी बनने का गौरव प्राप्त किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा है ।
कि मिथाली राज की ये उपलब्धी देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिये तो हर्ष की बात तो है ही दूसरी ओर उभरती हुई महिला क्रिकेट खिलाडियों के लिये काफ़ी प्रेरणादायक है ।
मैं उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देता हूं और ये कामना करता हूं कि वे अपने क्रिकेट के कैरियर में और ऊँचाईयों पर पहुंचें I
0 Comments