अलीगढ़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने अपने बेटे लितिश के प्रथम जन्मदिन के पुनीत अवसर पर सेवियो नवजीवन बाल भवन के बालकों व स्टाफ को अपने निवास पर आमन्त्रित किया ।तथा एसएसपी साहब ने गाड़ी (बस) भेजकर बच्चों को लाने व ले जाने की व्यवस्था भी की । बच्चों के साथ एसएसपी साहब ने बर्थडे केक कटवाकर अपने बेटे का जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया व बच्चों व स्टाफ के लिए चाय और अल्पाहार का आयोजन किया । बाल भवन के बच्चों के लिए यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि ऐसे अफसरों के घर परिसर में जाकर इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग ले सके ।
इस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ तमिल पत्रकार आर0 शफीमुन्ना की भूमिका भी बहुत सराहनीय है । समस्त कार्यक्रम शाम को 04.00 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 06.00 बजे समाप्त हुआ ।
समस्त कार्यक्रम के उपरान्त बाल भवन के निदेशक फादर जोस अक्करा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. को तहेदिल से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे अफसर जिन्होंने ऐसे बालकों के लिए सोचा और उनके लिए ऐसा किया वह बहुत बड़ी बात है । बच्चे बहुत ही प्रसन्न हैं, बच्चे इसे हमेशा के लिए याद रखेंगे ।
0 Comments