(अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष शहजाद अल्वी नियुक्त)
अलीगढ़ / समाजवादी पार्टी जनपद अलीगढ़ की जिला नव नियुक्त पदाधिकारियों का बरगद हाउस ख्वाजा निवास, दोदपुर अलीगढ़ पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष शहजाद अल्वी,सपा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार प्रजापति,सपा जिला सचिव प्रभात कुमार सविता, राजेश खटीक ,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पंकज यादव,महिला सभा जिला अध्यक्ष डा0 गुलिस्ताना,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष दीपक बघेल,मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नूर अब्बासी,का समाजवादी पार्टी युवा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।और मिष्ठान वितरित हुआ।
(मजदूर सभा के जिला अध्यक्षबने नूर अब्बासी)
इस दौरान युवा नेता ख़्वाजा हसन जिव्रान ने कहा कि जिला कमेटी में संघर्षशील एवं ईमानदार सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से मिशन 2022में पुन बड़ी जीत मिलेगी।
अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहजाद अल्वी ने कहा कि तीसरी बार जो जिम्मेदारी मुझे मिली है पूरी निष्ठा से मा o अखिलेश यादव जी को उ0 प्र0का 2022में मुख्यमंत्री बनायेगे।
इस दौरान स्वागत करने वालो में वरिष्ठ नेता राहत अली, तरुण चौहान, सौरव ,दिनेश यादव ,बादशाह प्रधान, एम0 ए 0 खान,सितारा बेगम,सीमा गोतम,सीमा यादव,नीतू शर्मा,मुकेश सूर्यवंशी आशू भाई,शादाब जैदी भाई,मोनिस भाई,शवा खान,धारा सिंह सूर्यवंशी, सुधा गुप्ता,सलीम राजा,पूनम पाल,असगर मालिक , तारिक पठान , यासीन प्रधान , चौधरी रहीस , नाजमीन सईद , मसिदा कुरैशी , अकबर अल्वी, शाकिर बनिया ,इरशाद पप्पू ,मुन्ना, बबलू सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे ।
0 Comments