प्रो.तारिक मंसूर ने चिकित्सकों के साथ ड्राई रन का मुआयना करते हुए टीका परीक्षण की तैयारी का जायजा लिया।


अलीगढ़ / अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज में आज कोविड 19 संक्रमण निरोधी टीका के ड्राई रन का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सम्बन्धित चिकित्सकों के साथ ड्राई रन का मुआयना करते हुए टीका परीक्षण की तैयारी का जायजा लिया।

चिकित्सकों को बधाई देते हुए प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि ड्राई रन से टीकाकरण की तैयारी में पाई जाने वाली त्रुटियों की पहचान कर उसे दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कालिज लेवेल - 2 अस्पताल के रूप में कोविड-19 से बचाव के विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहा है तथा यहां अब तक 2 लाख से अधिक कोविड जांचे की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाहें कोविड टीकाकरण के ड्राई रन पर लगी हैं और आशा है कि हमारा देश इस संक्रमण से बचाव में सफलता प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर मेडीसिन संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर राकेश भार्गवा, जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज के प्रिन्सिपल तथा सीएमएस प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी, एसीएम द्वितीय श्री रंजीत सिंह मेडीकल सुप्रिंटेंडेंट प्रोफेसर हारिस एम खान, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, डीएमएस डा. अब्दुल वारिस, मेडीसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शादाब ए खान, प्रो. नजम खलीक, प्रो. फखरूल हुदा, प्रो. अफजाल अनीस, सीओ सिविल लाईन श्री अनिल समानियां सहित जिला स्वास्थय कमेटी के अधिकारीगण तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
स्पष्ट हो कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 संक्रमण निरोधक टीका कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण जारी है तथा 1000 स्वयं सेवियों को प्रारंभिक 2 खुराकें दी जा चुकी हैं। यह परीक्षण अगले 6 महीने तक जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments